PUBG ban in India: Hello दोस्तों ! आज हम बात करेंगे देश में चल रही एक ऐसे सवाल के बारे में जिसका जवाब देश के हर एक नवजवान चाहता है, (Why pubg banned in India) pubg भारत में बैन क्यों हुआ???, क्या PUBG दोबारा India me release होगी?? दोस्तों ये सवाल पूरे देश में पूछी जा रहीं है। इससे देश के प्रभावित हर एक युवक के ऊपर एक गहरी चोट आयी है, जो अपना रोजगार इसी game के जरिए चलते थे , उन सभी के सवालों का जवाब आज हम इसी आर्टिकल के जरिए देंगे । तो दोस्तो बिना समय हवाएं , चलिए शुरू करते हैं।
Why pubg ban in India?

दोस्तों पब्जी बैन होने का सबसे बड़ा कारण भारत और चाइना के बीच बॉर्डर पर हो रहे हैं तनाव का कारण है हाल ही में चाइना ने भारत के बॉर्डर पर भारत के सैनिक सैनिक मार दी है जिसके कारण भारत और चाइना में युद्ध जैसे हालात हो गए थे
एक ऐसा देश है जो उसी देश का पैसा उसी देश के खिलाफ हथियार के तौर पर यूज करता है जैसे चाइना का सबसे बड़ा बिजनेस है इंडिया चाइना सबसे ज्यादा कमाई पब्जी एप्स इंडिया से ही करता है और उस कमाई को भारत के खिलाफ षड्यंत्र के तौर पर यूज करता है
भारत सरकार ने इसी का जवाब देते हुए पब्जी के साथ 118 और चाइनीस ऐप बंद कर दिए चाइना को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है
Aslo read this — IPL live kaise dekhe for free 2020
सच्चे नागरिक अथवा भारतवासी होने के तौर पर हमें भी सरकार के इस फैसले का कदम से कदम मिलाकर साथ देना चाहिए हमें सरकार को सहयोग करना चाहिए
PUBG क्या फिर से होगा unban??
अब सवाल यह उठता है पाजीदोबारा इंडिया में आ सकता है ? इसको लेकर 2 खबरें सामने आ रही है पहला खबर जोकि पब्जी कंपनी द्वारा रहा है जिसने यह सोचा है कि व भारत के लिए स्पेशल पब्जी वर्जन बनाएंगे क्योंकि अब जी कोरिया कंट्री ने बनाया जो उसको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है अपने नुकसान को देखते हुए उसने यह फैसला लिया है कि वह भारत के लिए एक अलग से इंडियन वर्जन पब्जी लॉन्च करें
पब्जी को लेकर दूसरी खबर यह है अंबानी की जिओ कंपनी पब्जी की सरवण खरीदेगी और उसे एक अलग वर्जन मेड इन इंडिया दोस्तों यह खबर सही होगा यह तो आगे पता चलेगा लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान को हुआ है जिसके सरकार के इस फैसले से थोड़े नाराजगी है
About the post:-
दोस्तों हमने इस आर्टिकल में बताया कि PUBG आखिर India में क्यों bann हुआ ( Why pubg banned in India). इस समस्या से जुड़ी हर एक तथ्यों को हमने आपके सामने रखा। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गईं जानकारी से आपको सहायता मिली होगी। अगर आपको हमारे ये आर्टिकल पसंद आता है तो, इसे अपने दोस्तों को जरूर share करें।
अगर आप थोड़ी मस्ती करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें इस पोस्ट में हमने बेस्ट डबल मीनिंग क्वेश्चन बताया है जिसे आप अपने दोस्तों के साथ पढ़कर मजे ले सकते हैं
तो इस पोस्ट को पढ़ने के लिए नीचे दिए हुए बटन पर क्लिक करें
click here