How to create ID in Google Play Store नमस्कार दोस्तों! स्वागत है आपका “TRENDS FACTS” मे। आज हम आपकी एक ऐसी प्रॉब्लम को सॉल्व करेंगे जो शायद आप में से किसी ना किसी ने अपने जीवन में face जरूर किया होगा या उनमें से कुछ लोग इस चीज को face कर भी रहे होंगे। जया दोस्तों हम बात करने जा रहे हैं की Google play store मैं आईडी कैसे बनाएं? How to make ID in Google play store?,, Google play store में ID कैसे बदले? How to to change ID in Google play store? और भी बहुत कुछ। जिन्हें जानकर आपको काफी ज्यादा नहीं चाहिए सीखने को मिलेंगे और आप दूसरों को भी यह सभी चीजें बता कर अपनी personality भी enhance kar पाएंगे। तो बिना समय बर्बाद किए चलिए शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि आखिर Google play store क्या है? What is Google play store?
(1) Google play store क्या है? What is Google play store?
दोस्तों “Google play store” Google का एक वेब स्टोर Software है जिसके मदद से वह पूरे विश्व भर में तरह-तरह के Mobile software स्कोर provide कर आता है, मतलब की यह एक ऐसी ऑनलाइन स्टोर है जहां पर जाकर हम अपने smartphone के लिए किसी भी प्रकार का Software को download कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।
दोस्तों गूगल प्ले स्टोर पर आपको बहुत से ऐसे Software देखने को मिलेंगे जिन्हें में डाउनलोड करने के बदले मूल्य भी अदा करने पड़ते हैं।
पर वही पर कुछ Applications याद करे तो Softwares ऐसे भी उपलब्ध हैं जीने के लिए हमें किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है उन्हें हम बिल्कुल ही free में download कर सकते हैं और इनका भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
(2) Google play store में Id कैसे बनाएं?How to create ID in Google Play Store?
दोस्तों Google play store में Id बनाने को लेकर हम सबको एक न एक बार तो परेशानी जरूर आई होगी खासकर जब हम नए Smartphone लेते हैं। दोस्तों जब आईडी की बात होती है तब हमारा स्मार्टफोन हमसे हमारा Gmail ID मांगता है।
जो कि शायद हमें कई बार पता नहीं होता या तो हम अपना Gmail ID भूल जाते हैं या उसका पासवर्ड, और सबसे बड़ी प्रॉब्लम तो तब हो जाती है जब हम ही नहीं जानते कि आखिर G mail ID कैसे बनाते हैं? How to create Gmail id?
आपने से कुछ दोस्तों ने तो इस चीज से निजात पा लिया होगा लेकिन हमारे कुछ दोस्त ऐसे ही हैं जिन्हें आज तक इस प्रॉब्लम के साथ हूं अपने दिन को गुजारना पड़ता है।
पर दोस्तों अब नहीं हम आपके इस प्रॉब्लम को दूर करने आ गए हैं और लेकर आए हैं कुछ ऐसे आसान से स्टेटस जिनसे आप बस 30 से 40 सेकंड में अपना एक खुद का Gmail id Create कर पाएंगे। दोस्तो आपको इस प्रॉब्लम से अगर दूर होना है तो हमारे लिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। तो चलिए शुरू करते हैं अपना पहला step:-
अपने smartphone मैं उपलब्ध प्ले स्टोर की आईडी जाकर उसे क्लिक करें जैसा कि आप हमारे दिए गए पिक्चर में देख सकते हैं।
प्ले स्टोर में जाने के बाद आपके सामने एक साइन इन का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसा कि हमने इस पिक्चर में दिखाया है। आपको साइन इन पर लिखकर देना है।
उसके बाद आपके सामने जीमेल आईडी लॉगिन का ऑप्शन आ जाएगा। वहां जब आप नीचे की तरफ भाई और देखेंगे तो आपको क्रिएट न्यू ऑप्शन दिखाई देगा। आपको वहां पर क्लिक कर देना है।
फिर आपको दो Options देखने को मिलेंगे पहला for myself और दूसरा for kids। आपको वहां for myself पर क्लिक कर देना है।
उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। जो कि आप हमारे दिए गए इमेज में देख सकते हैं। जहां पर आप अपना एक New gmail id क्रिएट कर सकते हैं।
वहां पर आपको अपना नाम डालने का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको simply अपना पूरा नाम वहां पर डाल देना है और Next पर क्लिक कर देना।
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके Date of birth को fill करने का ऑप्शन दिखाई देगा वहां भी आपको अपना Real date of birth डाल देना है और Next पर क्लिक करना है।
Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Option आएगा जहां आपसे आपका ईमेल आईडी क्रिएट करने को कहा जाएगा। जैसे की आप पिक्चर में देख सकते हैं।
आप चाहे तो अपने अनुसार अपना Gmail id create कर सकते हैं या आप अगर नीचे की तरफ देखेंगे तो आपको कुछ जीमेल आईडी सजेस्ट किए हुए मिल जाएंगे। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी को भी चुन सकते हैं और Next पर क्लिक कर सकते हैं।
दोस्तों उसके बाद आपको कुछ प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में दिखाई जाएंगे आपको वहां पर यश पर क्लिक कर देना है। दोस्तों फिर आपका Gmail id या कहे तो आपका Google play store आईडी क्रिएट हो जाएगा। फिर आप अपने मनचाहे Applications को बेझिझक डाउनलोड कर सकते हैं।
(3) Google play store में आईडी कैसे बदले? How to change ID in Google play store?
दोस्तों अगर आप अपने गूगल प्ले स्टोर कि आई डी को बदलना चाहते हैं तो उसके दो रासते हैं।
पहला, अगर आपके पास कोई दूसरा Gmail id मौजूद है तो आप बड़े ही आसानी से अपने आईडी को बदल पाएंगे। आपको अपने प्ले स्टोर की आईडी पर जाकर दूसरे जीमेल आईडी पर बस क्लिक करना होगा और आपका Google play store का आईडी बदल जाएगा।
दूसरा, अगर आपके पास कोई दूसरा Gmail id मौजूद नहीं है। तो आपको दूसरा जीमेल आईडी क्रिएट करना पड़ेगा फिर आप अपने Google play store की आईडी को बदल पाएंगे। चलिए जानते हैं कुछ छोटे से स्टेप्स से ठीक है से अपने दूसरे जीमेल आईडी को क्रिएट करें और Google play store में आईडी कैसे बदले? How to change ID in Google play store?
दोस्तों दूसरा Gmail id create करने के लिए आपको अपने प्ले स्टोर एप्लीकेशन में देख रहे हैं आपकी आईडी के आइकन पर क्लिक करना होगा।
जैसे ही आप क्लिक करेंगे वहां पर आपका present जीमेल आईडी दिखाई देगा, उसी के ठीक नीचे आपको एड अनदर अकाउंट का ऑप्शन मिल जाएगा।
आपको उस पर क्लिक कर देना है। फिर आपके सामने हुबहू वैसा ही पेज खुल कर आएगा जब आपका पहला Gmail id बनाते समय आया था।
फिर दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि आगे आपको क्या करना होगा। इसके लिए आप हमारे ऊपर दिए गए स्टेप्स को एक बार फिर से पढ़ सकते हैं और अपनी दूसरे ईमेल आईडी को क्रिएट कर सकते हैं या कहे तो आप अपने गूगल प्ले स्टोर में आईडी को बदल सकते हैं।
(4) Google play store में अकाउंट कैसे हटाए? How to delete account in Google play store?
दोस्तों अब तक हमने बात किया की गूगल प्ले स्टोर में आईडी कैसे बनाएं? How to create ID in Google play store?,, गूगल प्ले स्टोर में आईडी कैसे बदलें? How to change ID in Google play store?
पर अब हम बात करेंगे की हम गूगल प्ले स्टोर की आईडी को कैसे हटाए? दोस्तों Google play store आईडी या कहे तो हमारा Gmail id को हटाने का एक काफी आसान सा तरीका है जिसे हम कुछ स्टेप्स में जानेंगे।
दोस्तों सबसे पहले आपको अपने प्ले स्टोर में उपस्थित आपकी जीमेल आईडी क्या है कौन को दबाना होगा। आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने आपकी जीमेल आईडी का वहीं पर फिर से खुल जाएगा जिसे हमने पहले भी मेंशन किया हुआ है।
आप तो उसी पेज में सबसे नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा manage accounts on this device… आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
फिर आपके सामने एक नया पेश कोई कराएगा जहां पर बहुत से ऑफिसियल वेबसाइट की आईडी क्रिएट करने का ऑप्शन दिखाया जाएगा आपको वहां गूगल पर क्लिक करना है।
गूगल पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी प्रेजेंट जीमेल आईडी दिखाई देगी। आपको उसी जीमेल आईडी पर क्लिक करना है जिसे आप हटाना चाहते हो।
जीमेल आईडी पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके जीमेल आईडी से रिलेटेड सारे informations आ जाएंगे। पर आपको ऊपर की तरह दाई हो एक टू डॉटेड ऑप्शन दिखाई देगा।
आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। अब आपके सामने दो ऑप्शन जाएंगे। पहला होगा sync account और दूसरा होगा remove account..
दोस्तों आपको Remove account पर क्लिक कर देना है। उसके बाद वह आईडी आपके गूगल प्ले स्टोर पर से हट जाएगी।
About the post:-
दोस्तों आज हमने बात की, कि आखिर कैसे हम गूगल प्ले स्टोर आईडी बनाएं? How to create ID in Google play store?
और साथ ही हमने बात कि, की कैसे हम गूगल प्ले स्टोर आईडी बदलें? How to to change ID in Google play store?
दोस्तों इन सभी टॉपिक्स को हमने काफी ज्यादा क्लीयरली स्टेप्स में आपके सामने रखा है जिससे आपको इन सारे स्टेप्स और प्रोसेसेस को समझने में किसी भी प्रकार का कोई भी प्रॉब्लम ना हो और आप अपने प्रॉब्लम को आसानी से ठीक कर पाए। हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई है जानकारी आपके काम आई होगी। अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
धन्यवाद!!!