Difference between Gmail and Email in Hindi: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका TrendsFacts.in Blog में आज हम आपको बताने वाले हैं ईमेल और जीमेल में क्या फर्क होता है जी हां दोस्तों यह सवाल ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है बहुत ही ज्यादा कन्फ्यूजिंग है
कई बार तो ऐसा होता है यह सवाल इंटरव्यू में भी पूछ दिया जाता है कि क्या फर्क होता है जीमेल और ईमेल में?
कई बार तो लोग इसका जवाब यह दे देते हैं कि ईमेल और जीमेल दोनों एक ही है, जो कि गलत है
तो दोस्तों पहला सवाल यह आता है कि ईमेल क्या होता है? और दूसरा सवाल यह आता है कि जीमेल क्या होता है ?और दोस्तों तीसरा सवाल जाता है कि ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है?
तो चलिए दोस्तों बिना आपका समय बर्बाद किए हम जान लेते हैं कि ईमेल और जीमेल में क्या फर्क है
Difference between Gmail and Email in Hindi
What is Email ? ईमेल क्या होता है?
दोस्तों सबसे पहला सवाल है कि ईमेल (Email ) क्या होता है?
दोस्तों ईमेल का फुल फॉर्म होता है इलेक्ट्रॉनिक मेल।
दोस्तों अगर आप थोड़ा past में जाओ और देखो तो पहले क्या होता था आप चिठिया जाकर पोस्ट करते थे उसे पोस्टमैन लेकर जहां आपकी चिट्ठी को पहुंचाना होता था वहां बहुत ले जाकर पहुंचा था
तो यह प्रोसेस था मेल को यानी पत्र को भेजने का जो कि काफी स्लो था जिसमें काफी टाइम लगता था
उसके बाद जमाना बदल गया जी से ऑनलाइन हो गई और कंप्यूटर से कंप्यूटर मेल भेजा जाने लगा। तो दोस्तों जब कंप्यूटर से कंप्यूटर मेल भेजते हैं तो उसे ई-मेल कहते हैं यानी इलेक्ट्रॉनिक मेल
What is Gmail ? जीमेल क्या होता है?
दोस्तों अब आज बात आती है कि जीमेल क्या होता है
तो दोस्तों जीमेल का मतलब होता है गूगल मेल जीमेल गूगल का एक सर्विस प्रोवाइडर है जो मेल सर्विस प्रोवाइड करता है।
Gmail जीमेल ईमेल की तरह एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में मेल को भेजता है लेकिन इसमें एक कंडीशन है जीमेल नेल्स को तभी एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर भेज सकता है जब दोनों कंप्यूटर में जीमेल मौजूद हो या नहीं दोनों कंप्यूटर में गूगल का जीमेल अकाउंट होना चाहिए तभी गूगल की जीमेल सर्विस आप इस्तेमाल कर पाएंगे और एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में ईमेल भेज पाएंगे।
जीमेल की बहुत प्रकार की कंपनियां हैं जिसे हम सर्विस प्रोवाइडर करते हैं कुछ नाम नहीं हमने नीचे दिए हैं जैसे याहू मेल गूगल मेल हॉटमेल आदि बहुत सारे जीमेल प्रोवाइडर्स कंपनियां हैं
Email और Gmail में क्या फर्क है?
तो अगर बात आती है जीमेल और ईमेल में फर्क बताने की तो हम कह सकते हैं की जीमेल सर्विस प्रोवाइडर है और यह हमें ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइड करता है
आसान भाषा में कहें तो पोस्टमैन इक्वल टू जीमेल और चिट्ठी क्वालिटी मेल
जीमेल और ईमेल में यही फर्क होता है
How to create a Gmail ID in hindi?
दोस्तों अब हम सीखेंगे कि एक जीमेल आईडी कैसे क्रिएट करते हैं How to create a Gmail ID
तो दोस्तों हम कुछ स्टेप्स में जीमेल आईडी क्रिएट करना सीखेंगे जो कि नीचे बताएगा आप उन्हें स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से एक जीमेल आईडी या बहुत सारे जीमेल आईडी क्रिएट कर सकेंगे
1. नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके गूगल की एक पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको ईमेल आईडी क्रिएट करना है
click here—link

2. आपको अपना ईमेल आईडी का नाम तथा कुछ बेसिक डीटेल्स फील करने हैं और next tab पर क्लिक करना है
3. क्लिक करते ही आपके सामने एक दूसरा टाइम खुलेगा जहां आपसे आपका नंबर पूछा जाएगा ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए आपको अपना नंबर डाल देना है और फिर get OTP पर क्लिक करना है
4. आप दोस्तों कुछ ही सेकंड में आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको फील करना है और वेरीफाई करना है।

5. वेरीफाई करते हैं आपका जीमेल आईडी क्रिएट हो जाएगा जिसे आप दूसरों को मेल करने के लिए उपयोग कर सकेंगे
About the Post
इस पोस्ट पर हमने बताया है जीमेल और ईमेल में क्या फर्क होता है Difference between Gmail and Email in hindi हमने दोनों के फर्क को ऊपर पोस्ट में बताया है और हमें यह भी बताया है कि How to create a Gmail ID
ईमेल और जीमेल का अंतर काफी लोगों को नहीं पता है और यह क्वेश्चन कई बार जॉब इंटरव्यू में पूछा जाता है इसीलिए हमने इस पोस्ट में सारे डाउट्स को क्लियर किए है।
आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ फैमिली के साथ शेयर करना ना भूले और ऐसे ही हमारे Blog को daily पढ़ते रहे
धन्यवाद
यह भी पढ़े – क्या आप आईपीएल 2020 फ्री में आप अपने मोबाइल से देखना चाहते है तो यह पोस्ट जरूर पढ़े –