10 Popular Games दोस्तों क्या आपको याद है की आप last time प्लेग्राउंड Playground में कब गए थे, या फिर क्या आप सोच पा रहे हैं कि पिछली बार कब आपने कोई Outdoor Game कब खेला था।
जी हां दोस्तों इन SmartPhones ने हमें पूरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है और डिजिटल ढांचे Digital structure के बढ़ने के साथ ही अब यही हमारा Playground ही बनता जा रहा है और Outdoor स्पोर्ट्स की जगह E Sports यानी कि Mobile Games ने ले ली है।
एक अनुमान के मुताबिक भारत में गेमिंग का कारोबार साल 2023 तक 12000 करोड रुपए का हो जाएगा और भारत विश्व में Number 1 Gaming Market बन जाएगा हालांकि अभी तक कुछ ऐसे Games बने हैं जो कि Gaming Industry में आए तेजी की एक बड़ी वजह है।
आज हम इस Article में भी ऐसे ही 10 most Famous Games के बारे में आपको बताने वाले हैं कि ज्यादातर लोगों के दिलो पर राज करते है।
Ludo King
लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं Ludo King दरअसल Ludo King मोबाइल गेम को भारत के ही एक गेमिंग स्टूडियो company Gametion Technologies Private Limited ने बनाया और 20 फरवरी 2016 को इसे पहली बार Apple Store पर रिलीज किया गया था
हालांकि इसकी लोकप्रियता पहले तो कुछ खास नहीं रही लेकिन जैसे ही Corona की वजह से Lockdown हुआ तब इसने धूम मचाने शुरू कर दी और फिर इस Ganning Studio के मालिक विकास जायसवाल Vikash jaiswal की मनो Life ही बदल दी .
वैसे शुरुआती समय में पहले ही साल इस गेम को 40 लाख लोगों ने Download किया लेकिन था। आगे चलकर की लोकप्रियता बढ़ती चली गई और फिर Ludo King पहला Gaming App बन गया जिसने 10 करोड़ डाउनलोड की संख्या को पार किया था
हालांकि फिलहाल इसके 40 करोड से भी ज्यादा Downloads हो चुके हैं और लोगों के दिलों पर राज करने वाले Games में दसवें नंबर पर हैं
Fruit Ninja
और दोस्तों कुछ इसी तरह से Fruit Ninja गेम हमारी आज की लिस्ट में नौवें नंबर पर है दरअसल इस गेम को ऑस्ट्रेलिया के HalfBricks Studio ने Devlope किया है और यह गेम अप्रैल 2010 में रिलीज किया गया था पर इस गेम को भी सबसे पहले तो iOS Device के लिए ही रिलीज किया गया था
लेकिन अब इसे Android Windows और साथ ही साथ X-Box 360 पर भी खेला जा सकता है और अगर Gameplay की बात करें तो इसमें Player की स्क्रीन पर Fruits आते हैं जिनको Swipe करके काट ना होता है और फिर ज्यादा फ्रूट काटने पर आपके ज्यादा points बनते हैं और तीन फ्रूट में सो जाने के बाद आप का गेम और हो जाता है हालांकि अब इसके अलावा भी गेम में काफी सारेIntresting Features हैं और यह गेम भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में भी काफी Popular है साल 2015 में 10 crore डाउनलोड कर लिया था
Asphalt 9 – The Car Racing Game
और दोस्तों कुछ इसी तरह से आज की हमारी लिस्ट में आठवें नंबर पर है Asphalt 9 दोस्तों Asphalt 9 car Racing Video Game है जिसे की GameLoft Barcelona Studio ने Devlope किया है
जो कि French based कंपनी है और इस गेम का पहला वर्जन 2004 में रिलीज किया गया था और इसकी अपार सफलता को देखते हुए इसके और भी वर्जन रिलीज किए गए और फिर इसी सीरीज में 25 जुलाई 2018 को Alpshat 9 Legends को लांच किया गया था
दरअसल का GamePlay कुछ ऐसा है कि इस गेम में 105 यूनिक कारों का कलेक्शन होता है उसके लेवल के हिसाब से मिलती है और दोस्तों आपको प्लेस्टोर पर बहुत सारे Car Racing Gmae मिल जाएंगे लेकिन Asphalt 9 जैसे बेहतरीन Graphics और Control आपको और किसी game में देखने को नहीं मिलेंगे। इस को Game को 2019 का Apple Designed (एप्पल डिजाइन) अवॉर्ड भी दिया जा चुका है और यह अवार्ड जीतने वाला Asphalt 9 एकमात्र Car Racing Game hai हैं
Subway Surfers
और दोस्तों कुछ इसी तरह से लिस्ट में सातवें नंबर पर जो भी मौजूद है उसका नाम Subway Surfers है Subway Surfers एक बहुत ही Popular Game है जिसे कि डेनमार्क की कंपनी KILU & SYBO ने मिलकर डेवलप किया था
और इस गेम को 2012 में जब रिलीज किया गया था तब देखते ही देखते या बच्चों से लेकर बड़ों सभी उम्र के लोगों में पॉपुलर हो गया दरअसल इस गेम को खेलना बहुत ही आसान है इसमें प्लेयर्स को एक किरदार मिलता है जिसे इंस्पेक्टर और उसके कुत्ते से बचकर भागना होता है और रास्ते में प्लेयर को बहुत सारी बाधाएं भी मिलती रहती हैं साथ ही कुछ रहस्यमई डिब्बे भी मिलते हैं जिनमें Gifts होते हैं और कभी न खत्म होने वाली दौड़ होती है
इस तरह से यह मनोरंजन का साधन है रंगों से भरे हुए थे ग्राफिक बच्चों को भी बहुत लोग आते हैं और 2017 में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम 2012 से 2019 तक के सबसे ज्यादा डाउनलोड किया 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है
Temple Run
और कुछ ऐसे ही मोस्ट पॉपुलर गेम्स में छठे नंबर पर Temple Run है दोस्तों इस गेम को Imangi Studio नाम की Us Based कंपनी ने डेवलप किया है
और इसे 4 अगस्त 2011 को iOS Desvice पर रिलीज किया गया था और अगर Gameplay की बात करें तोह इस गेम में कभी न खत्म होने वाली दौड़ होती है और इसके Main Charactor यानी कि Player को बड़े जानवर से बचकर भागना होता है और साथी प्लेयर को पानी में गिरने से भी बचना होता है
दोस्तों एडवेंचर से भरपूर यह गेम अपने रिलीज के बाद से ही काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया और इसके चलते कंपनी ने कुछ सुधारों के साथ में टेंपल रन 2 भी रिलीज किया और 2014 में इस Game ने 100 crore डाउनलोड को कर लिया था
Pokemon Go
और दोस्तों कुछ इसी तरह से Pokemon Go आज की हमारी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं दरअसल Pokemon Go एक ऑगमेंटेड रियलिटी मोबाइल गेम है जिसे कि अमेरिकी कंपनी ने NAINTIC और THE POKEMON कंपनी ने मिलकर 2016 में रिलीज किया था और दोस्तों लॉन्च होने के साथ ही 2016 में इस गेम को पूरी दुनिया में लगभग 5 करोड डाउनलोड मिल गए और 2019 के अंत तक 10 करोड़ डाउनलोड हो गए साथ गेम का इस गेम का रेविन्यू कुल 3 बिलियन डॉलर पर पहुंच चुका था। और यह GAME कई बार सड़क दुर्घटनाओं की वजह भी बानी जिस करण इसे काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी है
Call of Duty
और दोस्तों इसी तरह से आज की हमारी लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर जो गेम पूरी दुनिया में पॉपुलर है वह है PUBG MOBILE पब्जी means प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड वैसे तो भारत में बंद हो चुका है लेकिन बैन होने से पहले या ऑनलाइन मल्टीप्लेयर वॉर गेम भारत में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर था और उसके डेस्कटॉप वर्जन को 2017 में साउथ कोरियन वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी ब्लू होली डेवलप किया था लेकिन इस गेम के मोबाइल वर्जन को डिवेलप करने में चाइना की कंपनी Tencent का बहुत ही बड़ा हाथ है और यही वजह है कि भारत में पूरी तरह से बैन किया जा चुका है बॉर्डर पर चीन की नापाक हरकतों की वजह से भारत सरकार को मजबूरन यह कदम उठाना ही पड़ा लेकिन जो भी हो desh तो सबसे पहले आता है
Call of duty
Call of duty मोस्ट पॉपुलर गेम्स ऑफ ऑल टाइम के लिए चौथे नंबर पर है दरअसल कॉल ऑफ ड्यूटी एक वॉर गेम जैसे कि अमेरिका की इंफिनिटी वॉर कंपनी ने डेवलप किया था और उसका पहला वर्जन 2003 में ही रिलीज हुआ था
और तब इस गेम को वर्ल्ड वॉर टू की थीम पर बनाया गया था लेकिन आगे चलकर गेम की थीम्स में कई सारे नए बदलाव भी है और इसमें कोल्ड वर फ्यूचरवर्ल्ड और आउटर स्पेस की थीम को भी जोड़ा गया और इस गेम में प्लेयर्स को पांच अलग-अलग मोड मिलते हैं
और सभी में हथियारों को खोजकर साथी खिलाड़ियों को मारना होता है और दोस्तों सिंगल पर्सन शूटर गेम की कैटेगरी में यह गेम बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और फरवरी 2016 तक एसडीएम के 25 करोड़ से भी ऊपर डाउनलोड चुके थे
Clash of Clan
और दोस्तों आगे बढ़े तो फिर मोस्ट पॉपुलर गेम्स ऑफ ऑल टाइम में तीसरे नंबर पर मिलता है Clash of Clan दोस्तों यह एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन गेम है और इसे फिनलैंड की कंपनी सुपर सेल ने डेवलप किया था और इसे 2 अगस्त 2012 को हाईवे पर पहली बार रिलीज किया गया हालांकि अगले साल से 2013 में गूगल प्ले स्टोर पर भी अवेलेबल कराया गया
Free Fire
दोस्तों कुछ इसी तरह से गरीना Free Fire आज की हमारी मोस्ट पॉपुलर गेम की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है दरअसल फ्री फायर के नाम से पहचाने जाने वाले इस एक्शन एडवेंचर बैटल गेम को टेबल वन डॉट स्टूडियो ने बनाकर नवंबर 2017 में रिलीज किया था
पर इस गेम में कई सारे प्लेयर एक दूसरे को मारने के लिए हथियारों की तलाश में आईलैंड पर उतरते हैं और फिर लास्ट में जो भी प्लेयर सभी को मारकर survive कर लेता है वही गेम में विनर होता है और इसकी पॉपुलर सिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि से करीब 50 करोड़ डाउनलोड किया जा चुका है साथी एप्पल एप स्टोर गूगल प्ले स्टोर को मिला कर 2018 में फ्री फायर दुनिया का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला गेम था
About the post
इस पोस्ट में हमने 10 Popular Games के बारे में बताया है जिन्हे आप खेल के काफी लुफ्त उठा सकते है। तोह हम आशा करते है की हमारे दवारा दी गयी जानकारी 10 Popular Games आपको पसंद आयी होगी।
तोह दोस्तों हमारे इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा आपने फ्रेंड्स और फॅमिली में जरूर शेयर करे
धन्यवाद
क्रिकेट के बारे में इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स के लिए हमरे पोस्ट को निचे दी हुए लिंक पे क्लिक कर के जरूर पढ़े